अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 01 मई 2025 को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 के तहत श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर

झाबुआ । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती विधि सक्सेना के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 01 मई 2025 को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 कृष्णा फास्केम प्रायवेट लिमिटेड मेघनगर झाबुआ में श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य श्रमिकों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं एवं श्रमिकों से संबंधित कानूनों की जानकारी देना था। शिविर की अध्यक्षता कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव शिव कुमार डावर ने अपने संबोधन में सभी श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि श्रमिक हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उनके अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें न्याय सुलभ कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, मजदूरी अधिकारों की सुरक्षा, बाल श्रम उन्मूलन, महिला श्रमिकों की सुरक्षा जैसी कई योजनाऐं संचालित की जा रही हैं। हर श्रमिक को इन योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी श्रमिक को मजदूरी नहीं मिलती, कार्यस्थल पर शोषण होता है या अन्य किसी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ या तहसील विधिक सेवा समिति थांदला/पेटलावाद में संपर्क कर सकते है। हमारी टीम तत्परता से सहायता उपलब्ध कराएगी। डावर ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम, कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं कारखाना अधिनियम, मुफ्त कानूनी सहायता आदि की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में एलएडीसीएस अधिवक्ता विश्वास शाह ने आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, सार्थक पोर्टल आदि की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में यूनिसेफ से जिला समन्वयक जिम्मी निर्मल ने भी मजदूरों के हितों में सचांलित योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में श्रम विभाग झाबुआ से संजय कलेश ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। उक्त शिविर में फैक्ट्री जी.एस. मनहर जीनवाल, एस.आर. मैनेजर हेमन्त शर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर सतीश पंचाल एवं सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया और श्रमिक कानून, कार्यस्थल पर सुरक्षा निःशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया संबंधी उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!