अवैध शराब के विरूद्ध चौकी रंभापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, 121 पेटी अवैध शराब किमती 3,02,500 /-रू. की जप्त

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी थांदला रवीन्द्र राठी के मार्गदर्शन में चौकी रंभापुर की की पुलिस टीम बना कर अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारम्य में मुखबीर की सुचना मिली कि मलसिंह भूरिया के मकान ग्राम गुवाली में अवैध शराब एकत्रीत कर रखी हुई है।

उक्त घर में दबिश देते आरोपी मलसिंह भूरिया के घर से 121 पेटी माउण्ट 6000 बीयर की पेटी जप्त की गई। आरोपी मलसिंह भूरिया घर पर नहीं मिला। आरोपी मलसिंह भूरिया के विरुध्द थाना मेघनगर पर अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

जप्त मश्रुकाः- 121 पेटी माउण्ट 6000 बीयर किमत 3,02,500 रुपये
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी मेघनगर कुवंर लाल बरकड़े, चौकी प्रभारी रंभापुर उनि हरीसिंह झाला, प्रआर भारत सिंह, प्रआर 325 थानसिंह, आर. 114 अर्जुन का सराहनीय कार्य रहा ।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!