कलेक्टर ने देर शाम ग्रीष्म कालीन हॉस्टल का किया निरीक्षण

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर

झाबुआ । कलेक्टर नेहा मीना ने गुरुवार देर शाम ग्रीष्म काल में शासकीय नवीन कन्या अंग्रेजी माध्यम (मा. स्तर) आश्रम में संचालित बारहमासी हॉस्टल का निरीक्षण किया। जिले में चिन्हित कुल 24 छात्रावासों/आश्रम शालाओं का 12 मास (ग्रीष्मकाल में) संचालन हेतु संस्थाओं में ग्रीष्म अवकाश के दौरान आवासीय सुविधा सुचारू रूप से दी जा रही है। शासकीय नवीन कन्या अंग्रेजी माध्यम (मा. स्तर) आश्रम में संचालित बारहमासी हॉस्टल का प्रथम दिन होने पर कलेक्टर ने पुष्पमाला से ग्रीष्मकाल में हॉस्टल में निवास करने वाली बच्चियों कर स्वागत कर उन्हें उपहार भेंट किये। कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्म काल में संचालित सभी हॉस्टल्स में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियो जैसे आर्ट एण्ड क्राफ्ट, वेस्ट मैनेजमेण्ट के तहत पर 3R पर आधारित क्राफ्ट एवं अन्य गतिविधियाँ सिखाई जाए। साथ ही बारहमासी हॉस्टल के बीच इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता कराये जाने के निर्देश दिये। हॉस्टल के निरीक्षण में कलेक्टर ने गर्मी अधिक होने पर सभी बारहमासी हॉस्टल में कूलर लगाये जाने के निर्देश दिये एवं कूलर का संचालन सावधानीपूर्वक किये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में निवासरत सभी बच्चियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया कराया जाए। निरीक्षण में वॉशरूम की जाली टूटी होने पर नयी जाली लगाये जाने के निर्देश दिये ।

कलेक्टर ने भोजन की गुणवत्ता के निरीक्षण हेतु बच्चियों के साथ भोजन किया । साथ ही बच्चियों के लिए स्कैच बुक्स एवं कलरिंग पेन दिये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बच्चियों को कहानी एवं कविता पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग जगदीश सिसोदिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी झाबुआ एवं अन्य उपस्थित रहे।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!