क्रेटा कार से शराब परिवहन करते राणापुर पुलिस ने धरदबौचा

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर

झाबुआ , पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा थाना राणापुर की पुलिस टीम बना कर अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारम्य में राणापुर पुलिस टीम को मुखबीर की सुचना मिली की टाण्डी रोड पाडलवा क्षेत्र में एक क्रेटा कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-09-ZS-6090 में शराब भर कर बैचने हेतु जा रही है, जिसे घेरा बंदी कर रोका तो अज्ञात बदमाश क्रेटा वाहन छोड कर भाग गया , क्रेटा वाहन में तलाश करते माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 38 पेटीयाँ जिसमें करीब 456 बल्क लीटर शराब कीमती 1,00,320 रुपये एवं क्रेटा वाहन की किमत करीब 15,00,000 रुपये सम्पुर्ण कुल 16,00,320 रुपये की जप्ति की गई ,अज्ञात आरोपी क्रेटा क्रमांक MP-09-ZS-6090 के चालक के विरुध्द आबकारी अधिनियम के तहत् थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 138/2025 धारा 34(2)36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मश्रुकाः- 1. माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 38 पेटियाँ जिसमें कुल 456 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत 1,00,320 रुपये
2.क्रेटा कार क्रमांक MP-09-ZS-6090 किमती 15,00,000 रुपये
नाम आरोपी- क्रेटा कार क्रमांक MP-09-ZS-6090 का चालक
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत , प्रधान आरक्षक 384 गुलाबसिहं , प्रधान आरक्षक 320 जगतसिंह , , आरक्षक 144 संजु, एवं आरक्षक 122 नुरसिहं का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!