जल गंगा संवर्धन के अंतर्गत रैली निकाल की गई कुएं की साफ-सफाई

जिला झाबुआ/ राजेंद्र राठौर



झाबुआ । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला झाबुआ द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री कॉलेज झाबुआ में एमएस डब्ल्यू और बीएस डब्ल्यू के छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण हेतु तख्तियां लेकर रैली निकाली गई एवं कॉलेज स्थित कुएं की साफ-सफाई भी की गई । वर्तमान में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए पूरे प्रदेश में जल संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं, उसी कड़ी में आज इन छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण के नारे जैसे “जल है तो कल है”, “पानी है अनमोल, सोच समझकर ढोल”, “जल ही जीवन है” जैसे नारे तख्तियों पर लिखे गए थे उन्हें लेकर कॉलेज के आसपास रैली निकाली गई। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके पश्चात कॉलेज स्थित पुराने कुएं के आसपास साफ सफाई की गई एवं खरपतवार नष्ट की गई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर ने बताया कि पूरे प्रदेश में जल संरक्षण हेतु कार्य किये जा रहे हैं। आप छात्र-छात्रा भी अपने-अपने प्रोजेक्ट ग्राम में जल संरक्षण हेतु कार्य करें। जल का संरक्षण वर्तमान में एक बड़ी चुनौती बन चुका है आने वाले समय में पानी को प्राप्त करना है तो इसके संरक्षण हेतु अभी से प्रयास करना आवश्यक है। गर्मी का पारा दिन ब-दिन बढ़ता चला जा रहा है और पानी की कमी एक चिंता का विषय है। आप और हम सब मिलकर शासन की मंशा के अनुरूप जल संरक्षण के कार्य करें। जैसे कुएं बावड़ी की साफ सफाई , तालाब एवं नदियों के गहरीकरण मंन श्रमदान एवं नारा लेखन जैसे जागरूकता कार्य कर सकते हैं। इस श्रमदान कार्यक्रम को नवांकुर संस्था एवं मेंटर्स द्वारा संचालित किया गया था। जिसमें नवांकुर संस्था से राजेश बैरागी, अनिल खपेड़, मेंटर्स प्रकाश मेड़ा, अजय कुमार, विनीता पंवार, अंतिम कलवार एवं पवन परमार का सराहनीय सहयोग रहा।

