जैन मदिंर में हुई चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर

झाबुआ, घटना दिनांक 10-11.04.2025 की दरमीयानी रात को ग्राम पिटोल छोटी स्थित जैन मदिरं मे अज्ञात चोरो के द्वारा मंदिर का नकुचा व ताला तोड़कर उसमे रखे 01 मुलनायक भगवान नागेश्वर पार्शवनाथ की पाषाण की प्रतिमा व 02 पीतल की छोटी प्रतिमा व 01 पीतल की आरती व थाल, भागवान के आर्टिफिश्यल आभुषण व 06 आर्टिफिश्यल छत्र, 02 दान पेटी जिसमे रखे नकदी 10,000 रूपये नहीं थे। फरियादी जय पिता मनोहर लाल भण्डारी निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ मे अप.क्रं.266/25 धारा 305 बीएनएस का पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु लगातार पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा मॉनिटरिंग की जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अअपु श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. रमेशचन्द्र भास्करे के नेतृत्व में टीमों का गठन कर पिटोल जैन मदिरं मे फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
दिनांक 17.04.2025 को दिनेश पिता बदिया डामोर निवासी ग्राम कयडावद बडी थाना कोतवाली झाबुआ एवं कालु पिता पारू भुरिया निवासी ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया जाकर जैन मदिंर पिटोल में चोरी गया माल दो हार एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे की टामी व दान पेटी से चुराये हुये रूपये मे से हिस्से मे आये रूपये नकदी 520 रूपये को बरामद किया
शेष फरार आरोपीगण गमरू पिता बदिया भुरिया नि.ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा ,सबुर पिता बदिया भुरिया नि.ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा व मुन्ना पिता हुकिया भाभोर नि.ग्राम मोद को गिर. किया गया। जिनसे शेष मश्रुका 01 मुलनायक भगवान नागेश्वर पार्शवनाथ की पाषाण की प्रतिमा व 02 पीतल की छोटी प्रतिमा जप्त की गई ।

जप्त मश्रुका – 01 मुलनायक भगवान नागेश्वर पार्शवनाथ की पाषाण की प्रतिमा 02 पीतल की छोटी प्रतिमा जप्त की गई।

दो आरोपियों गमरू पिता बदिया भुरिया नि.ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा एवं सबुर पिता बदिया भुरिया नि.ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा के विरूद्ध थाना कल्याणपुरा में हत्या के अपराध क्रं 42/2009 धारा 302, 201, 147, 149 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।
सहरानीय कार्य –निरी. रमेश चन्द्र भास्करे, उनि अशोक बघेल, सउनि.उमेश मकवाना, सउनि.ओमप्रकाश जोशी, ,प्र.आर.323 दिलीप डावर, आर.चन्द्रभान, आर.441 कैलाश, आर. नारायण, आर. राजेन्द्र. आर. अमर, आर. नानुराम एवं सायबर टीम झाबुआ का सराहनीय योगदान रहा।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!