झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने ग्राम कंज्यावानी में आग से क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया।

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर





झाबुआ। ग्राम कंज्यावानी में हाल ही में हुई अग्निकांड की घटना में कई ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना की जानकारी मिलते ही झाबुआ विधानसभा के विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने मौका स्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया तथा प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई पहल:
निरीक्षण और संवाद:
डॉ. विक्रांत भूरिया और कांतिलाल भूरिया ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
क्षतिपूर्ति हेतु निर्देश:
मौके पर मौजूद पटवारी और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पंचनामा तैयार कर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
सहायता एवं समर्थन:
• विधायक निधि से सहायता: डॉ. विक्रांत भूरिया ने घोषणा की कि जिन ग्रामीणों को जान-माल की हानि हुई है, उन्हें विधायक निधि से ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
• वैधानिक कार्रवाई में सहयोग: विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने आश्वस्त किया कि प्रभावितों को मुआवजा दिलवाने और अन्य वैधानिक कार्यवाहियों में भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
ग्रामीणों का आभार:
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों ने विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।