डी – 03 अभियान को लेकर द्वेषपुर्वक विडीयो बनाया

राणापुर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की

झाबुआ , पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को डी- 03 ( दहेज ना लेना , दारु का सेवन ना करना एवं डी.जे का उपयोग ना करना ) अभियान का आमजनों में जनजागरुक करने हेतु लगातार निर्देश दिये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक दिनेश रावत की पुलिस टीम द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, उक्त निर्देशो के परिपेक्ष्य में डी-3 ( शादीयों में दहेज ना लेना , डीजे. ना बजाना , शादीयों में दारु का उपयोग ना करना ) अभियान को प्रचार प्रसार किया गया , उक्त अभियान के माध्यम से आदिवासी ग्रामिणों में शादीयो में अनावश्यक दहेज दापे के रुपये ( 04 से 05 लाख रुपये ) , डीजें बजाने में ( 60-70 हजार रुपये ) , एवं दारु के सेवन में फिजुल खर्चा होता है । एवं शादीयो के खर्चो की पुर्ति करने के लिये गुजरात राज्य तरफ मजदुरी हेतु पलायन करते है, एवं रुपये पेसों की भरपाई करने में कुछ वर्षो तक गुजरात रह कर मजदुरी करते है । इस प्रकार की कुप्रथा को बंद करने के लिये डी-03 अभियान चलाया गया है । उक्त अभियान को लेकर कुछ शरारती तत्वो द्वारा विडीयों बनाया गया जिसमें दर्शित व्यक्ति द्वारा कहा गया की “मैने लड़की लेकर भाग की शादी की जिसमें दहेज दिया है , दारु भी पिलाई एवं डी.जे भी बजाउंगा” इस प्रकार आमजन ग्रामिणों को भ्रमित कर अभियान को विफल करने की कोशिश की गई है, अनावेदक शैलेष उर्फ बाबु पिता नाहरसिहं परमार उम्र 18 साल निवासी कंजावानी , गांव तडवी नेहरु उर्फ पांगा परमार उम्र 42 साल निवासी कंजावानी मिर्चा के द्वारा विडीयो वायरल से आमजनो में द्वेष फैल रही एवं लोकशांति भंग हो रही है ।पुलिस चौकी कंजावानी द्वारा अनावेदको के विरुध्द परिशांति कायम रखने के लिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।