नेशनल क्वालिटी एश्योंरेंस स्टैण्डर्ड कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 3 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र) का हुआ मूल्यांकन

उप स्वास्थ्य केंद्र ढेकल बड़ी, गवसर तथा छापरी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को जाँचा एवं परखा

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर

झाबुआ। एनएसएचआरसी (नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर) की दो सदस्यीय टीम द्वारा 28, 29 तथा 30 अप्रैल को जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र ढेकल बड़ी, विकासखंड राणापुर अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र गवसर तथा विकासखंड रामा अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र छापरी पहुंचकर प्रदान की जा रही सेवाओं को देखा एवं परखा।
निरीक्षण टीम में डॉ. नीती शर्मा एवं डॉ. कपिल गंधा द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदान की जा रही सेवाओं को लेकर असेसमेंट किया। जिसमें गर्भावस्था एवं प्रसव देखभाल, नवजात शिशु देखभाल, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन, संक्रामक रोग प्रबंधन, असंचारी रोग प्रबंधन, नाक, कान गला की सामान्य बीमारियों का उपचार, वृद्धावस्था एवं सामान्य रोगों का उपचार, आँख के सामान्य रोगों का उपचार, दाँत के सामान्य रोगों का उपचार तथा आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल कर उसमें आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस बघेल, बीएमओ डॉ के एस कटारा, डॉ उषा गेहलोत, डॉ शैलेष बबेरिया, डीक्यूएम भरत बिलवाल, सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा, बीपीएम अभिलाष भूरिया, रीना अलावा, मोतीराम सेनानी, सीएचओ मालीन्ता सिंगारे, कविता मचार, राजेश झनिया, एएनएम चंचला भट्ट, अंतर डूडवे, निर्मला मैड़ा एवं आशा कार्यकर्ता तथा अन्य सहयोगी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!