पुलिस लाईन झाबुआ में समर कैंप का शुभारंभ किया गया ग्रीष्मकाल का सदुपयोग करने के उद्देश्य से झाबुआ पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार समर कैंप का आयोजन

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर


झाबुआ , दिनांक 01.05.2025 से 31.05.2025 तक पुलिस लाईन झाबुआ में किया जा रहा हैं । दिनांक 01-05-2025 को पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस परिवार एवं झाबुआ शहर के बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु समर कैंप का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल की उपस्थिति में समर कैंप का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त समर कैंप दिनांक 01.05.2025 से दिनांक 31.05.2024 तक चलेगा। समर कैंप में आउटडोर गतिविधि के रूप में एथेलेटिक्स, हॉर्स राइडिंग का प्रशिक्षण अनुभवी स्पोर्ट्स शिक्षक द्वारा निशुल्क दिया जावेगा साथ ही इंडोर गतिविधि में बालिकाओं हेतु सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण, पेंटिंग एवं पेपर क्रॉफ्ट, मेहंदी, ब्राइटर माइंड्स, डांसिंग क्लासेस और फिजिकल फिटनेस हेतु योगा आदि गतिविधियों का आयोजन पुलिस लाइन झाबुआ में किया जा रहा
हैं ।



कलेक्टर ने समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि झाबुआ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे समर कैंप का अधिक के अधिक बच्चे इसका लाभ उठाये और समर कैंप में शामिल हो। अभिभावक गणों को बोला कि बच्चों की छुट्टियों में वह कुछ प्रोडक्टिव कार्य में लगे ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। पुलिस अधीक्षक ने समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि जब से घरों में टीवी एवं मोबाईल आये है तब से बच्चें ग्राउण्ड से दुर हो गये है। समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। इस बार खास कर बच्चियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जावेगा ताकि विपरित परिस्थितियों में अपनी सूरक्षा वह खुद कर सके। इस कैंप के शुभारंभ पर एसडीओपी पेटलावद कमलेश शर्मा, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, थाना प्रभारी कोतवाली आर.सी. भास्करे, थाना प्रभारी यातायात दीलीप मौर्, सूबेदार कोमल मीणा सहित खेल अधिकारी विजय सलामे भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस परिवार के लगभग 200 बच्चे भी कैंप के शुभारंभ में शामिल हुए।







