पूर्व विधायक कलावती भूरिया को दी श्रद्धांजलि

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर

झाबुआ, झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा झाबुआ की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया को उनकी चैथी पुण्यतिथि पर कांग्रेसजन द्वारा पुष्पाजंली अर्पित की गई।
जिला युवक कांग्रेस प्रवक्ता लोकेन्द्र बिलवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि लगातार चार बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद रही एवं अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा की पूर्व विधायक कलावती भूरिया को श्रृद्वाजंली देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया अपनी ओर से श्रृद्वाजंली अर्पित की एवं उनके एक कर्मठ कांग्रेसी थी एवं वे एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रशासनिक कार्यो में भी उनकी गहरी पैठ थी। इस अवसर पर पार्षद रसीद कुरैशी, युवक कांग्रेस के हेमेन्द्र बबलु कटारा, युवक ब्लाक अध्यक्ष आयुष ओहारी, संतोष हटिला,रमेश मोहनिया, पूर्व पार्षद शायरा बेन,जितेन्द्र शाह समाज कल्याण अध्यक्ष, योगी ठेकेदार, सुरेश समीर रानापुर नूरा डामोर , ऋृर्षि डोडियार, किलू भूरिया सहित अनेक युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं पंच सरपंच आदि उपस्थित होकर सुश्री भूरिया के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रृद्वाजंली अर्पित की।
—-
जिला कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर की घटना की निंदा की तथा मृतकों को दी श्रृद्वाजंली
झाबुआ विगत दिवस जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 28 निर्दोषों की जान लेने की घटना की झाबुआ जिला कांग्रेस ने निंदा की है तथा मृतकों की श्रृद्वाजंली अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने उक्त घटना की निन्द ा करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले की घोर निन्दा करते है इस तरह निदोर्षो की हत्या कों धर्म पर निशाना बनाया गया है यह एक कायरता है बिल्कि अमानवीयता भी है। पीडित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। इस दुख की घडी में हम कांग्रेसी भी सरकार के साथ है तथा आतंकवादी गतिविधियों पर तत्काल भारत सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए तथा जवाबी कार्यवाही की जाना चाहिए । उक्त आंतकी हमले में इन्दौर निवासी एवं अलीराजपुर जिले में एलआईसी ब्रांच में कार्यरत सुशील नानिया की भी अस आतंकी हमले में हत्या कर दी साथ उनकी बेटी पर भी जानलेवा हमला किया गया। इस अवसर पर पार्षद रसीद कुरैशी, युवक कांग्रेस के हेमेन्द्र बबलु कटारा, युवक ब्लाक अध्यक्ष आयुष ओहारी, लोकेन्द्र बिलवाल,संतोष हटिला,रमेश मोहनिया, पूर्व पार्षद शायरा बेन,जितेन्द्र शाह समाज कल्याण अध्यक्ष, योगी ठेकेदार, सुरेश समीर रानापुर नूरा डामोर , ऋृर्षि डोडियार, किलू भूरिया सहित अनेक युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं पंच सरपंच आदि उपस्थित थें।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!