भारतीय सेना के सम्मान मेंझाबुआ की मातृशक्ति करेगी कृतज्ञता रैली

सर्व समाज की महिलाओं से पहुंचने का आह्वान

झाबुआ जिला संवाददाता राजेंद्र राठौर

झाबुआ–सामाजिक महासंघ महिला इकाई के तत्वाधान में शहर की समस्त मातृशक्तिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर 19 मई को सायंकाल 6:45 बजे झाबुआ शहर में कृतज्ञता रैली का आयोजन कर रही है इस अवसर पर सर्व समाज की महिलाओं को रैली में आमंत्रित किया गया है जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ महिला इकाई की संरक्षक भारती सोनी एवं वंदना जोशी ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से परास्त करने पर पूरे देश में उत्साह व उमंग का माहौल है इसे ध्यान में रखते हुए झाबुआ शहर के सर्व समाज की मातृशक्ति एकजुट होकर देश के सशक्त नेतृत्व एवं मजबूत भारतीय सेना का आभार जताने के लिए कृतज्ञता रैली का आयोजन कर रही है इसके लिए रविवार को बाकायदा एक बैठक का आयोजन कर पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है इस रैली में सर्व समाज एवं सामाजिक संगठनों के महिला पदाधिकारी एवं शहर की समस्त माताओ को आमंत्रित किया जा रहा है रैली के लिए प्रत्यक्ष,सोशल मीडिया एवं शहर में मुनादी करवाकर महिलाओं एवं शहर की लड़कियों को इस रैली में आने का निवेदन किया गया है देश के प्रति समर्पण को दिखाने का यह सबसे बेहतर अवसर है

कृतज्ञता रैली के रूट का हुआ निर्धारित

सामाजिक महासंघ की रितु सोडाणी एवं शीलू बाबेल ने बताया कि रविवार को इस आयोजन की रूपरेखा बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि सभी समाज की महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रैली में आकर देशभक्ति का परिचय देगी व देश की मजबूत सेना,सशक्त नेतृत्व के प्रति अपना आभार व्यक्त करेंगी कृतज्ञता रैली अपने निर्धारित समय पर 19 मई को सायंकाल 6:45 बजे राजवाड़ा चौक झाबुआ से प्रारंभ होकर गोवर्धन नाथ मंदिर चौराहा आजाद चौक बाबेल चौराहा थांदला गेट रुनवाल बाजार जैन चौराहा राधा कृष्ण मार्ग होते हुए पुनः राजवाड़ा पहुंचकर संपन्न होगी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सुनीता बाबेल एवं अन्नू भाबोर ने बताया कि रैली के लिए सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है रैली के दौरान भारतीय सेना,व देश के सशक्त नेतृत्व की जय जयकार किए जाएंगे साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की तख्तियां भी मातृशक्ति के हाथों में रहेगी सभी महिलाओं के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे भी रहेंगे
रेली में आगे आगे दो ढोल एवं लाउडस्पीकर रहेगा सभी मातृ शक्तियों से भारतीय परिधान में आने का अनुरोध संध्या कुलकर्णी भारती सोनी लेखा बैरागी वंदना जोशी कल्पना त्रिवेदी अन्नू भागोर रितु सोडाणी भारती राठौर सुनीता बाबेल शैलू बाबेल रानी बुंदेला विमला चौहान ने किया है

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!