माननीय कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा थाना थांदला परिसर मे किया गया ओपन जिम का उदघाटन

झाबुआ , दिनांक 26 अप्रैल 2025 को माननीय कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा थाना थांदला परिसर में ओपन जिम का उदघाटन किया गया।
उदघाटन समारोह के दौरान मंत्री द्वारा आउटडोर जिम में लगी विभिन्न मशीनों के बारे में जानकारी ली व उन्हें चलाकर देखा एवं आमजन को नियमित व्यायाम करने व स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित किया।
साथ ही उदघाटन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा चलाए जा रहे मिशन D3 के बारे में लोगो को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट पहनकर वाहन चलाने व शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी थाना थांदला निरीक्षक बृजेश कुमार मालवीय, स्थानीय निवासीगण, पत्रकार बंधु, रक्षा सखी टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!