मुनिद्वय का मालवा प्रवेश व पिटोल जिनालय प्रतिष्ठा में निश्रा



झाबुआ , गुजराज प्रांत व मध्यप्रदेश की बॉडर्र पिटोल नगर मे मुनि भगवंतो का भव्य मालवा प्रवेश हुआ।
सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय जैनाचार्य युगप्रभावक पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य एवं गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म. सा. व आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म सा के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री प्रत्यक्षरत्न विजय जी म सा व मुनिराज श्री पवित्ररत्न विजय जी म सा आदि ठाणा 2 की निश्रा मे पिटोल नगर मे 14 मई को झाबुआ निवासी मातु श्री लीलाबेन शांतिलाल जी भंडारी परिवार निर्मित लीला -शान्ति जयंत विहार धाम के जिनालय में श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की पून: प्रतिष्ठा व भगवान गोतमस्वामी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के झाबुआ मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर व राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की युगप्रभावकाचार्य पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा की पावन प्रेरणा से लीला – शान्ति जयन्त विहार धाम जिनालय की प्रतिष्ठा 1जुलाई 2022 को गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म सा आदि ठाणा की निश्रा मे हुई थी ।लेकिन कुछ दिन पुर्व श्री दादा नागेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति व अन्य मूर्तिया के चोरी हो जाने के बाद वापस पुलिस प्रशासन की सहायता से मिलने पर जिनालय मे बुधवार को पून: प्रतिष्ठा करने हेतु गच्छाधिपति श्री की आज्ञा से एवं भंडारी परिवार झाबुआ व श्रीसंघ विनती के बाद द्वयमुनि भगवंतो ने उग्र विहार कर पिटोल प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान की। मध्यप्रदेश के विभिन्न संघो में विचरण करते हुवे मुनिराज श्री का 7 जुलाई को नागदा जंक्शन चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश होगा। पिटोल प्रतिष्ठा महोत्सव मे कुक्षी श्रीसंघ से पधारे महानुभावों ने श्री सिमन्दर स्वामी जिनालय कुक्षी की शताब्दी ध्वजारोहण मे निश्रा प्रदान करने हेतु भावपूर्ण विनती की। पिटोल नगर मे श्री सौधर्म बृहद तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के प्रान्तीय पदाधिकारीगण एवं अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् परिवार के पदाधिकारीगण व श्री जयंतसेन ट्रस्ट के ट्रस्टीगण सहित पारा, रानापुर, कुक्षी, झाबुआ, रम्भापुर ,इन्दौर , फुलमाल आदि श्रीसंघो के सदस्यो सहित नागदा जंक्शन से 2025 चातुर्मास समिती के अध्यक्ष मनोज वागरेचा के नेतृत्व मे श्रीसंघ के सदस्य भी मालवा प्रवेश व प्रतिष्ठा महोत्सव मे पधारे ।
विहार मे सेवा दे रहे परम गुरूभक्त मीत बरमेचा झाबुआ व मुमुक्ष जैन रम्भापुर का बहुमान किया । परिषद के झाबुआ मिडिया प्रभारी व राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की आज प्रतिष्ठा महोत्सव मे विधीकारक हेमन्त वेदमुथा मक्सी ने विधी विधान से प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई। अनेक श्रीसंघो ने मुनिराजश्री से अपने नगर मे पधार ने की विनती की ।कार्यक्रम मे मन्दिर मे चोरी हुई मुर्ति मिलने पर पुलिस प्रशासन झाबुआ का लाभार्थी परिवार भंडारी परिवार व झाबुआ सकल श्रीसंघ की ओर जिला पुलिस अधिक्षक महोदय पदम विलोचन जी शुक्ल व पिटोल चौकी प्रभारी अशोक बघेल सहित झाबुआ नगर की पुरी टीम का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर सभी गुरूभक्तो की उपस्थिती रही।