वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर शौर्य यात्रा का हुआ आयोजन

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर झाबुआ राजपूत समाज ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
झाबुआ जिला संवाददाता राजेंद्र राठौर





झाबुआ।राजपूत समाज के अध्यक्ष ठाकुर शंभू सिंह चौहान ने बताया कि हमारे आदर्श वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर समाज ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा।जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, राजपूत श्रृंगार और केरम प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। राजपूत समाज ने दिया एकता का परिचय
शौर्य यात्रा का हुआ आयोजन
29 मई शाम 6:00 बजे शौर्य यात्रा पैलेस गार्डन से प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए वापस पैलेस गार्डन पहुंची। शौर्य यात्रा का जगह-जगह सामाजिक धार्मिक संस्था और जनप्रतिनिधियों द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शौर्य यात्रा में सभी राजपूत सरदार, सरदारनीयो, बन्ना, बाईसा सभी राजपूत पारंपरिक वेशभूषा में थे।
शौर्य यात्रा के समापन के पश्चात पैलेस गार्डन पर सम्मान समारोह व सहभोज का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम समाज के 75 वर्ष से अधिक वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।
समाज के मेघावी छात्र छात्रों का सम्मान किया गया
कुमारी इशिका सोलंकी
कुमारी कृष्णा सिकरवार
कुमारी सौम्या सिसोदिया
कुमारी स्वाती सोलंकी
कुमारी कशिश राठौर
कुमारी अग्रणी राठौड सभी को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
विभिन्न क्षेत्रों में इन्हें सम्मान दिया गया।
कुंवर अंशुमान सिंह राठौर
(गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में परेड में हिस्सा लिया)
कुमारी ईशाली सोलंकी
(पिथौरा पेंटिंग व कलाकृति में विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किया)
कुंवर कीर्ति सिंह चौहान
(रक्तदान के लिए)
कुंवर सूर्य प्रताप सिंह चौहान
(राष्ट्रीय आत्मरक्षा मिशन)
ठाकुर लक्ष्मण सिंह चौहान
(गौ रक्षा हेतु)
श्रीमती पुष्पा चौहान
(आजीविका मिशन में उत्कृष्ट सेवा हेतु इंदौर में महिला दिवस पर पुरस्कार प्राप्त किया)
प्रतियोगिता
राजपूती श्रृंगार एवं वेशभूषा
जूनियर वर्ग=
उर्वशी सिंह पवार (प्रथम)
हिमांशी सोलंकी ( द्वितीय)
प्रीसेस पवार (तृतीय)
सिनियर वर्ग=
श्रीमती जेनिका सोलंकी (प्रथम)
श्रीमती रूपम राठौर(द्वितीय)
श्रीमती जया झाला ( तृतीय)
रंगोली प्रतियोगिता
जूनियर वर्ग=
महाश्री सोलंकी (प्रथम)
हिमांशी सोलंकी(द्वितीय)
सीनियर वर्ग=
श्रीमती चंदा पवार (प्रथम)
श्रीमती संगीता पवार(तृतीय)
श्रीमती जेनिका सोलंकी (तृतीय)
केरम प्रतियोगिता
जूनियर वर्ग=
ऋषभ सिंह सोलंकी (विजेता)
भव्यराज सिंह ठाकुर
(उपविजेता)
सीनियर वर्ग=
सुजान सिंह सांकला( विजेता)
रतन सिंह राठौर (उपविजेता)
साफा बांधने हेतु सम्मानित किया गया
कुंवर रविराज सिंह राठौर,
ठाकुर महेंद्र सिंह सोलंकी,
ठाकुर राघवेंद्र सिंह सिसोदिया,
ठाकुर रविंद्र सिंह सिसोदिया,
ठाकुर राम गोपाल सिंह सोनगरा,
ठाकुर सत्यनारायण सिंह सोनगरा
कार्यक्रम के अंत में वोकल फॉर लोकल अपनाने की शपथ ली।
राजपूत समाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना