शारदा विद्या मंदिर का एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

12वीं में 94.4% और 10वीं में 93.75% सफलता दर, विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
जिला झाबुआ/ राजेंद्र राठौर


उदित भंडारी
झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर, झाबुआ ने मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में एक बार फिर शानदार परिणाम देकर जिले में अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। विद्यालय का कक्षा 12वीं का परिणाम 94.4% और कक्षा 10वीं का परिणाम 93.75% रहा है।
कक्षा 12वीं में उदित भंडारी ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और टॉपर बने। इस कक्षा के कुल 70 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जो विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और नियमित अभ्यास का परिणाम है।
कक्षा 10वीं में गौरी सोनी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉपर का स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने अनुशासन, परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ यह उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की है।
विद्यालय के निदेशक श्रीमती किरण शर्मा, प्राचार्या डॉ कंचन चौहान ने इस सफलता पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता समर्पित शिक्षण, अनुशासित वातावरण और छात्रों की कठोर मेहनत का प्रतिफल है।
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आगामी वर्षों में भी इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम देने का संकल्प दोहराया।
