श्री राजेंद्र जयंत जैन पाठशाला में बच्चों ने किया धार्मिक ज्ञान अर्जन

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर

झाबुआ-श्री राजेंद्र जयंत जैन पाठशाला प्रतिवर्तनुसार इस वर्ष भी दिनांक 1 मई 2025 से स्थानीय 52 जिनालय मंदिर में प्रारंभ हुई इसमें लगभग 40 से 45 बच्चे जैन धार्मिक ज्ञान प्राप्त करने हेतु उपस्थित हुए यह पाठशाला विगत 20 वर्षों से प्रतिवर्ष बच्चों के ग्रीष्म अवकाश में पुण्य सम्राट आचार्य देव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरिश्वरजी महाराज साहब के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित की जा रही है जिसका संचालन सुश्रावक संजय मेहता एवं श्राविका श्रीमती कविता मेहता तथा रमेश छाजेड द्वारा किया जा रहा है एम बच्चों को धार्मिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है इसी सन के वरिष्ठ सदस्य मनोहर लाल भंडारी, निर्मल मेहता, सोहनलाल कोठारी ,अशोक कटारिया , यशवंत भंडारी , रतनलाल दयड, राकेश मेहता, मुकेश लोढ़ा,भारत बाबेल, रिंकू रुनवाल, अनिल रुनवाल, अंतिम जैन, प्रदीप संघवी आदि ने समाज के सदस्य गणों को अपने बालक -बालिकाओं को उक्त पाठशाला में नियमित रूप से धार्मिक ज्ञान अर्जन हेतु भेजने के लिए निवेदन किया गया है

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!