सीबीएसई 10वीं बोर्ड में शारदा विद्या मंदिर का उत्कृष्ट प्रदर्शन

झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर सीबीएसई विद्यालय के कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया है।



छात्रा मिष्टी दुबे ने 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वहीं प्राक्षी पंवार ने 84% और दिव्यांश नायक ने 81% अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता की सूची में स्थान बनाया।
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को उनके परिश्रम और सफलता के लिए बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य दीपशिखा तिवारी , उप प्राचार्य मकरंद आचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास किए जाते हैं, जिसका यह उत्कृष्ट परिणाम है।