

कांग्रेस ने संविधान सत्याग्रह चौपाल आयोजित की
दलित बस्ती में जाकर संविधान निर्माता बाबा साहब के विचारों को लेकर चर्चा की
झाबुआ : ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर संपूर्ण प्रदेश के प्रत्येक जिलों ब्लाको मे दलित बस्तियों में संविधान सत्याग्रह चौपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित की जा रही है
इसी परिपेक्ष में आज पावर हाउस रोड झाबुआ मे प्रातः 11 बजे संविधान सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर दलित रहवासियों के साथ समस्त कांग्रेस जनों ने एक साथ बैठकर नाश्ता किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव निर्मल मेहता विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने की इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव शाजापुर जिला प्रभारी निर्मल मेहता ने कहा कि आज पूरा देश संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का सम्मान करता है वहीं भाजपा के नेता ग्वालियर उच्च न्यायालय में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का पुरजोर विरोध कर रहे हैं जो न्यायोचित नहीं है कांग्रेस पार्टी ही है जो किसी भी एक जाति की पक्षधर नहीं रही सभी जातियों को साथ में लेकर एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी के रूप में खड़ी है जो सब का साथ सबका विकास में विश्वास रखती है
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जो सर्वहारा वर्गों को साथ में लेकर चलती है किसी भी जाति के साथ भेदभाव नहीं करती है भाजपा आरएसएस संविधान को बदलना चाहती है जिस संविधान में आदिवासी दलित पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिया है कांग्रेस भाजपा के इस प्रयासों को सफल नहीं होने देगी ग्वालियर उच्च न्यायालय में उनकी प्रतिमा स्थापित होकर रहेगी इस अवसर पर
विधायक वीर सिंह भूरिया प्रवक्ता साबिर फिटवेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौर ब्लॉक अध्यक्ष कान्हा गुंडिया कैलाश डामोर ने भी अपना उद्बोधन दिया
आयोजित संविधान सत्याग्रह चौपाल में रूप सिंह डामोर एनएसयूआई अध्यक्ष नर्वेश अम्लीयार राशिद कुरैशी बबलू कटारा सुरेश समीर वसीम सैयद मानसिंह मेडा जितेंद्र शाह विजय शाह रजनी चौहान सहित दलित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे