भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा डॉ अम्बेडकर संगोष्ठी एवंअनुसूचित जाति के प्रतिष्ठित लोगों का होगा सम्मान समारोह।

जिला झाबुआ

भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में झाबुआ में एक विशेष संविधान दिवस सम्मान समारोह संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार को सुबह 11 बजे अंबा पैलेस में प्रारंभ होगा।

इस गरिमामयी अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गजेन्द्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय जी भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद अनीता नागर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में डॉ. आंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने वाले तथा समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अनुसूचित जाति समाज के प्रतिष्ठित जनों को सम्मानित किया जाएगा।

यह आयोजन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले संपन्न होगा, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने वालों को मंच देना और संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना है।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!