बिना सुचना दिये किरायेंदार रखने पर राणापुर पुलिस द्वारा मकान मालिक के विरुध्द की गई कार्यवाही

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर

झाबुआ। दिनाकं 29.4.2025 को कस्बा रानापुर के नई काँलोनी वार्ड न.01 राणापुर पर साहिद खान पिता परवाना खान उम्र 33 साल निवासी ग्राम वार्ड न.1 नई काँलोनी राणापुर ने अपने मकान में प्रदेश के बाहर के रहने वाले व्यक्तियों 1)उस्मान पिता इमाम जाति मुस्लमान उम्र 30 साल निवासी बोलापडा गंगोह खालसा सहारनपुर उतरप्रदेश,2) मोमिन पिता नफीस जाति मुस्लमान उम्र 29 साल निवासी खान्दरवाली शामली उतरप्रदेश ,3.मुस्तकीम पिता इदरीनश जाति मुस्लमान उम्र 28 साल निवासी जोगीपुरा हमजगढ उतरप्रदेश 4. मोहद मुस्तफा पिता मोहद इदरीश जाति मुस्लमान उम्र 32 साल निवासी सहारनपुर उतरप्रदेश ,5. मोहम्मद अफजल पिता इनाम जाति मुस्लमान उम्र 30 साल निवासी खान्दरवाली शामली उतरप्रदेश को अपने मकान मे किराये से रख रखा था मकान मालिक साहिद खान से उक्त किरायेदारों मकान किरायें देने के सम्बंधं में थाने पर सुचना देना नहीं बताया गया।। जो कि श्रीमान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ के द्वारा पारित आदेश का स्पष्ट उलघंन किया जाना पाया गया । जो अपराध धारा 223 बीएनएस के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध क्रमांक 152/2025 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी का नामः- साहिद खान पिता परवाना खान उम्र 33 साल निवासी ग्राम वार्ड न.1 नई काँलोनी राणापुर
उक्त सराहनीय कार्यः- थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश रावत , उप निरीक्षक राहुल भिडें, सउनि शैलेन्द्रसिंह , प्रधान आरक्षक 88 तारा डुडवे,व आरक्षक 607 दिनेश, का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!