कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ठीकरिया तालाब में किया श्रमदान

जिला झाबुआ/राजेंद्र राठौर




झाबुआ। पेटलावद जनपद की ग्राम पंचायत करड़ावद के ठीकरिया तालाब पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित जल चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश शासन सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। जल चौपाल के इस कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जल स्तर काफी नीचे जाने से पेयजल श्रोत में पानी की कमी हो गई है। पेटलावद क्षेत्र को माही डेम की सौगात स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया के अथक प्रयासों से मिलने के कारण आज पेटलावद में हरियाणा, पंजाब जैसी भरपूर कृषि होने लगी है। क्षेत्र के अनेक पुराने तालाबों से किसान अपनी फसलों की सिंचाई हेतु पानी लेते आ रहे हैं जिस कारण वर्तमान में तालाब में पानी खत्म हो चला है। ऐसी स्थिति में सभी किसानों को इस जल गंगा समर्थन अभियान में तालाबों से काली मिट्टी जन भागीदारी से निकाल कर अपने-अपने खेतों में ले जाएं जिससे उनके खेतों की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी, यूरिया डीएपी जैसी रासायनिक खाद की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने सभी उपस्थित ग्रामीण जनों से अपील करें कि शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान में सभी आगे आए एवं समस्त प्रकार के जल स्रोतों की साफ - सफाई एवं जल संरक्षण के कार्य में भागीदारी निभाएं ताकि वर्तमान जल संकट से आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके। जल चौपाल कार्यक्रम के पश्चात् लगभग 100 बालिकाओं की वृहद् कलश यात्रा ढोल-मांदल के साथ निकाली गई। कलश यात्रा समापन स्थल पर कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा ठीकरिया तालाब गहरीकरण कार्य का भूमि पूजन कर श्रम दान किया गया। जनप्रतिनिधि श्री रमेश सोलंकी द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों को अवगत कराया कि शासन के चल रहे जल संरक्षण अभियान में भूजल स्तर को ठीक करने हेतु अपने निजी जलस्रोतों का रिचार्ज एवं खेत तलाब आदि के कार्य करें ताकि जलस्तर में अपेक्षित सुधार हो सके। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद तनुश्री मीणा द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों से अपील की कि वे शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान में ग्राम पंचायतों द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों में अपनी सहभागिता देकर इस अभियान को सफल बनाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश दीक्षित द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद क्षेत्र की सभी पंचायत में चल रहे जल संरक्षण संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया। जनप्रतिनिधि रमेश सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद तनुश्री मीणा, तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल, संजय कहार एवं सुखराम मोरी तथा कृष्णपाल सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीणजनों ने श्रमदान कार्यक्रम में भागीदारी की।