भारतीय संस्कृति की आध्यात्मिक महिमा के बारे में बच्चों को जागरूक किया

जिला झाबुआ/ राजेंद्र राठौर
झाबुआ, दिनांक 1-5-2024 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल पहल पर पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस परिवार के बच्चों एवं झाबुआ शहर के बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु प्रारंभ किए गया समर कैंप निरंतर जारी है। समर कैंप दिनांक 31.05.2024 तक चलेगा। इस दौरान बच्चों के सांस्कृतिक और मूल्य विकास के लिए प्रत्येक रविवार के सुबह 08:00 बजे से 09:00 तक बाल संस्कार पाठशाला का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि बच्चों को भारतीय संस्कृति की आध्यात्मिक महिमा के बारे में जागरूकता किया जा सके और उसके माध्यम से बच्चों में अच्छे संस्कार एवं दिव्य गुणों को विकसित करना है। समर कैंप मे बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ भाग लिया जा रहा है। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारीगण समय – समय पर बच्चों की बीच उपस्थित होकर बच्चों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे है ताकि बच्चों मे खेलो के प्रति रुचि उत्पन्न हो तथा उनका सर्वांगीण विकास सुनश्चित हो सके। समर कैंप में एथेलेटिक्स, हॉर्स राइडिंग का प्रशिक्षण, बालिकाओं हेतु सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण, पेंटिंग एवं पेपर क्रॉफ्ट, मेहंदी, ब्राइटर माइंड्स, डांसिंग क्लासेस और फिजिकल फिटनेस हेतु योगा, हर्डल रेस का प्रशिक्षण अनुभवी स्पोर्ट्स शिक्षक द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है।