वरिष्ठ समाजसेवी जयेंद्र वैरागी को डॉक्टरेट उपाधि

जिला झाबुआ/ राजेंद्र राठौर

झाबुआ,  झाबुआ शहर और क्षेत्र की हर सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, और शहर की अनेक संस्थाओं से सम्बद्ध वरिष्ठ समाजसेवी, रंगकर्मी, श्रेष्ठ
संचालक श्री जयेंद्र वैरागी को
उनकी सामाजिक गतिविधियों में अविस्मरणीय योगदान के लिए,
कल पालघर, मुंबई में आयोजित समारोह में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया,
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग संस्था, के वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में संस्कृति एवं शिक्षा से सम्बद्ध अनेक अतिथियों की
गौरवमई उपस्थिति में ग्लोबल नेशन ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा
यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एवं संस्था के अनेक पदाधिकारियों द्वारा श्री वैरागी को मानद उपाधि प्रदान कि गई, कार्यक्रम कल 30, अप्रैल को पालघर में आयोजित हुआ
इस महती उपलब्धि पर अनेक संस्थाओं,संगठन एवं
गणमान्य नागरिकों द्वारा श्री वैरागी को बधाई दी गई, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ इकाई की अध्यक्ष श्री मति शांति वसुनिया, जयंतीलाल राठौर कालुसिंह परमार बाबूसिंह चौहान फतेहलाल वसुनिया रतनसिंह राठौर रूपसिंह खपेड हीरालाल लाखेरी मानसिंह बामणिया कुलदीप सिंह पंवार, भेरूसिंह सोलंकी, सामाजिक महासंघ झाबुआ के डॉ नीरजसिंह राठौर,
उमंग सक्सेना, आजाद साहित्य परिषद झाबुआ के अध्यक्ष डॉ के के त्रिवेदी, गणेश उपाध्याय, पी डी रायपुरिया, वीरेंद्र मोदी, सचिव शरत शास्त्री, वैरागी समाज अध्यक्ष रामचरण दास वैरागी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पंडिया, बालमुकुंद सिंह चौहान एवं अनेक संस्थाओं, मित्रो ने शुभकामनाएं प्रकट की

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!