पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा ग्राम नेगडिया में आमजन के बीच पहुंचकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

झाबुआ जिला संवाददाता राजेंद्र राठौर
झाबुआ , पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल की उपस्थिति में ग्राम नेगडिया में ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस और समाज के बीच सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने, अपराध मुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में समाज में घटित हो रहे विभिन्न मुद्दों पर गंभीर विचार व्यक्त किए।
पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक पुलिसिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पुलिसिंग में आमजन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से हम न केवल कानून व्यवस्था को बनाए रख सकते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और शांति भी स्थापित कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के संवाद कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है, ताकि पुलिस और समाज के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित हो सके और आपसी विश्वास का निर्माण हो सके
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने शिक्षा के महत्व पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों, विशेषकर बालिकाओं, की शिक्षा समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान करती है। बालिकाओं को शिक्षा प्राप्ति का अधिकार है, और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उन्हें शिक्षा की महत्वता को समझाएं। इसके साथ ही, उन्होंने बाल विवाह की समस्या पर भी चर्चा की और बताया कि यह न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक है, बल्कि समाज में असमानताएं और समस्याएं उत्पन्न करता है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे बच्चों का विवाह 18 वर्ष की आयु से पहले न करें।
उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे शादियों को शांतिपूर्वक पारंपरिक रूप से मनाएं और फिजूलखर्ची से बचें।
इसके साथ ही, नशा मुक्ति के महत्व पर बल दिया।
ग्रामवासियों से यह भी कहा कि उन्हें दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और सामूहिक प्रयासों से इसे समाप्त करना चाहिए। दहेज प्रथा समाज में असमानताएं पैदा करती है, एसी प्रथाओं को त्यागना चाहिए।
ग्राम नेगड़िया में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन को संबोधित करते हुए बताया कि आपराधिक कृत्य करने से किसी का भला नहीं हुआ है। उन्होंने कहानी के माध्यम से बताया कि अपराध करने में संलिप्त व्यक्तियों का कोई भला नहीं हुआ है यदि कोई अपराधिक कृत्य करता है तो उसका भी बुरा ही होता है। नेगड़िया ग्राम को अपराध मुक्त बनाने हेतु आमजन को संकल्पित किया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय भाषा में आमजन को सामाजिक कुरीतियों को त्यागने, यातायात के नियमो का पालन करने, हेलमेट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
सायबर सेल टीम ने भी सायबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। सायबर सेल टीम ने सिम स्वैपिंग, ओटीपी धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट जैसे प्रमुख सायबर अपराधों पर विस्तृत जानकारी दी और इनसे बचने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों को इंटरनेट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखने की सलाह दी और उन्हें सतर्क रहने की चेतावनी दी, ताकि वे किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से बच सकें।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, निरीक्षक निर्भय सिंह भूरिया थाना प्रभारी कल्याणपुर, निरीक्षक दिलीप सिंह मौर्य, निरीक्षक अशोक कनेश, सउनि जगदीश नायक, रक्षा सखी टीम, सायबर टीम, घनश्याम बैरागी (गायत्री परिवार जिला संयोजक) एवं उनकी टीम, ग्रामवासी, पत्रकार बंधु और अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।