झाबुआ तहसील अंतर्गत नवीन 147 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ वर्तमान परिस्थिति में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बनाए जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। इसी निर्देश के पालन में सिविल डिफेंस के कंट्रोलर एवं कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिले की सभी तहसीलों में नवीन सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बनाए जाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस तहत झाबुआ तहसील अंतर्गत बनाए गए नवीन 147 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण डीआरपी लाइन झाबुआ के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एस डी पिल्लई व उनकी एसडीआरएफ टीम द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में हवाई हमले या आपात स्थिति में सायरन बजाने पर क्या करना है, आग बुझाने, मलबे में दबे घायलों को निकाल कर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस तक ले जाने की इमरजेंसी प्रकिया का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें भूकंप व बाढ़ के दौरान बचाव कार्य करने की जानकारी भी दी गई। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा प्रथम उपचार तथा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में झाबुआ के एसडीएम भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर एच एस विश्वकर्मा , सुश्री अवनधति प्रधान, तहसीलदार झाबुआ सुनील डावर तथा नायब तहसीलदार झाबुआ श्रीमती नमिता राठौर की उपस्थिति थी। प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी बताया तथा विश्वास दिलाया कि वे किसी भी आपात स्थिति में लोगों की जान माल बचाने हेतु प्रशासन की मदद के लिएसदैव तत्पर रहेंगे।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!