मूर्ख पाकिस्तान अपनी ही हार का मान रहे हैं जश्न–डॉ के के त्रिवेदी

राष्ट्र वंदना कार्यक्रम में सशक्त नेतृत्व एवं मजबूत भारतीय सेना को दी गई बधाइयां

झाबुआ जिला संवाददाता राजेंद्र राठौर

झाबुआ–सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वावधान में राष्ट्र वंदना कार्यक्रम 15 मई गुरुवार को रात्रि 8 बजे स्थानी राजवाड़ा चौक पर आयोजित किया गया सशक्त नेतृत्व एवं मजबूत सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को सभी मोर्चों पर परास्त करने को लेकर आयोजित किए गए राष्ट्र वंदना कार्यक्रम में शहर के 120 सामाजिक संगठनों 55 समाजो एवं 20 निर्धन बस्तियों के पदाधिकारी ने भाग लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम भारतीय सेना जिंदाबाद सशक्त नेतृत्व जिंदाबाद जैसे राष्ट्रभक्ति नारों से पूरा राजवाड़ा चौक देशभक्ति के माहौल में सराबोर हो गया था इस आयोजन की खासियत यह थी कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई भाषण बाजी नहीं की गई
केवल संचालन कर रहे इतिहास विद डॉक्टर के के त्रिवेदी ने पाकिस्तान को चारों खाने चित्त करने वाली भारतीय सेना की पूरी गाथा बातकर लोगों को जोश में भर दिया आपने कहा कि पाकिस्तान के शासक और वहां की सेना आम पाकिस्तानियों को भ्रमित करके अपनी झूठी जीत का दावा कर रही है इन खोखले दावों से भ्रमित होकर मूर्ख पाकिस्तानी जनता दो दिन चले युद्ध में अपनी ही हार का जश्न मना रही है त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय सेना के जाबाजों ने पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के रूप में जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके 100 आतंकी,40 सैनिक ,11 एयरबेस एवं 9 आतंकी अड्डों को पूरी तरीके से तबाह कर दिया है जबकि पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए ड्रोन एवं मिसाइल हमलो को पूरी तरीके से नाकाम कर दिया गया उसके बाद भी पाकिस्तान की सरकार व सेना झूठ बोलकर लोगों का मन बहला रही है हमारे डिफेंस सिस्टम आकाश एवं s400 ने पाकिस्तान के 350 ड्रोन और सैकड़ो मिसाइल को आकाश में ही नष्ट कर दिया है भारत की स्ट्राइक के सबूत सेटेलाइट से भी देखे जा सकते हैं आज पूरे विश्व में पाकिस्तान हंसी का पात्र बनकर रह गया है

10 माशाल व 100 दिए लगाए गए

सामाजिक महासंघ के महासचिव उमंग सक्सेना एवं हरीश लाल शाह आम्रपाली ने बताया कि राष्ट्र वंदना कार्यक्रम में सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुवे सेना एवं सरकार को बधाई देने के लिए सो दीपक एवं 10 मसाला जलाकर सेना के पराक्रम की गाथा गाई गई

होर्डिंग एवं तिरंगा ध्वज रहे आकर्षण का केंद्र

सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष राधेश्याम परमार दादू भाई एवं हार्दिक अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्र वंदना कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा होर्डिंग सभी के लिए चर्चा का विषय बना रहा इस होर्डिंग में भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम आकाश एवं s4400 का चित्र दर्शाया गया था तो दूसरी ओर देश की शान ब्रह्मोस मिसाइल एवं राफेल का चित्र सभी को काफी आकर्षित कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर की डिजाइन भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रही कार्यक्रम स्थल पर सर्व समाज के पदाधिकारियो के हाथ में तिरंगा ध्वज भारत की आन बान व शान का प्रतीक बनकर लहरा रहा था कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र भक्ति गीतों व भजन की प्रस्तुति के साथ-साथ राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया आभार सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने किया

इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज दिगंबर जैन समाज आदिवासी समाज आदिवासी भगत समाज पटेलिया समाज ब्राह्मण समाज राजपूत समाज स्वयं समाज पटेल समाज रजत समाज कायस्थ समाज नीमा समाज माहेश्वरी समाज कलाल समाज राठौर तेली समाज वाल्मीकि समाज मुस्लिम समाज पाटीदार समाज बैरागी समाज पालीवाल समाज भावसार समाज गुर्जर समाज सिख समाज सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!