अर्हम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, पेटलावद में “हरियाली दिवस” मनाया गया

पेटलावद। अर्हम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, पेटलावद में दिनांक 24 जुलाई 2025 को कलेक्टर श्रीमती नेहा मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “मातृ धरा अभियान – नारी शक्ति से प्रकृति की शक्ति” के अंतर्गत हरियाली दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के पश्चात परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, स्टाफ, प्राचार्य एवं संस्था संचालक ने मिलकर छायादार, औषधीय एवं फूलदार पौधों का रोपण किया।

कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष की छात्रा रितिका पड़ियार द्वारा किया गया। इस अवसर पर संचालक श्री डॉ अल्पित गांधी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा—

“प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक विद्यार्थी को हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।”
कार्यक्रम में संचालिका श्रीमती अलका गांधी एवं स्टाफ राहुल, मोनिका, दिव्या, पूनम, योगिता, नम्रता, सत्यवती, पपीता एवं
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हरियाली बनाए रखने का संकल्प लिया।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!