स्काउट प्रशिक्षक प्रदीप पंडिया का सम्मानकफ बुलबुल को दिया निः शुल्क प्रशिक्षण




झाबुआ। झाबुआ के समीपस्थ ग्राम फूलमाल के बिहार धाम में स्थित मधुकर बाल संस्कार केंद्र में आज जिले के वरिष्ठ स्काउट गाइड के प्रशिक्षक प्रदीप पंड्या का आगमन हुआ इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं बालकों द्वारा प्रदीप पंड्या
का तिलक लगाकर,माला पहिनाकर तथा साफा एवं अंग वस्त्र भेंटकर उनकी निस्वार्थ सेवाओं का सम्मान किया गया, इस अवसर पर विघ्न हरा चेरेटिबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ यशवंत भंडारी ने कहा कि ने कहा की प्रदीप पंड्या जैसे स्काउट एवं गाइड्स के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले बिरले व्यक्ति बहुत कम मिलेंगे, आ पने 25 वर्ष तक लगातार शासकीय शिक्षक के रूप में स्काउट एंड गाइड का कार्य पुरे जिले में सफलता से किया तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात आज भी आप पिछले 5 वर्षों से शहर की कई शैक्षणिक संस्थानों में निशुल्क एवं निः सार्थ रूप से स्काउट गाइड के प्रशिक्षण निरंतर दे रहे हैं, ऐसे सेवाभावी व्यक्तित्व का आज हमारे संस्कार केंद्र में आगमन हुआ है हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं
प्रदीप पंड्या का किया बहुमान
इस अवसर पर स्काउट गाइड के समर्पित व्यक्तित्व प्रदीप पंड्या का चार धाम में प्रथम बार आगमन होने पर अध्यक्ष डॉक्टर यशवंत भंडारी, पलक सिंह के की उपाध्यक्ष श्रीमती मैसू कलसिंग, कोषाध्यक्ष दिता भाई डामोर, काला पीपल के पूर्व सरपंच कानजी भाई, शिक्षित सुनीता डावर, एवं उपस्थित पालक गणों द्वारा प्रदीप पंड्या का आत्मीय स्वागत किया
बच्चों को सीखने गीत खेल, एवं प्रेरणा दायी खेलइस अवसर पर स्काउट गाइड के प्रशिक्षक प्रदीप पंडिया संस्कार केंद्र के उपस्थित सभी बच्चो को कई प्रकार के खेल सिखाये तथा राष्ट्र भक्ति के गीतों का भी सामूहिक रूप से गान करवाया,, संस्कार केंद्र के बच्चों को पहली बार ऐसा
प्रशिक्षण मिला जिस करकर बच्चे बहुत खुश हुए
कार्यक्रम के समापन पर आभार शिक्षिका श्रीमती सुनीता डाबर ने माना
