अंकुरम के योग साधकों की शानदार सफलता”सदैव स्वस्थ जीवन की ओर – योग ही आधार है।”




झाबुआ।अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ में दिनांक 23 जुलाई 2025 को अंडर-17 आयु वर्ग की जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें झाबुआ जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा भक्ति कटारिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
अंडर-14 बालिका वर्ग में –
🥇 प्रथम स्थान – विधि चौहान
🥈 द्वितीय स्थान – अदिति सरताना
🏅 चतुर्थ स्थान – वेदिका नायक
अंडर-14 बालक वर्ग में –
🥇 प्रथम स्थान – अमन देशलहरा
🥈 द्वितीय स्थान – ऐश्वर्य राठौर
इन विजेता छात्रों का चयन अब संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता (इंदौर) के लिए हुआ है, जहाँ वे झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह उल्लेखनीय सफलता विद्यालय की खेल प्रशिक्षकों – श्रीमती सपना चौहान एवं श्रीमती शिल्पी दुबे के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त हुई है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संस्थापक डॉ. लोकेश दवे, प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
