सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों का सम्‍मान सह विदाई समारोह का आयोजन

झाबुआ। कलेक्‍टर नेहा मीना की अध्‍यक्षता में 30 जून 2025 को विभिन्‍न विभागों से सेवानिवृत्‍त हुए कर्मचारियों का विदाई सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्‍टर नेहा मीना ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों से कहा कि सेवा के दौरान किस प्रकार से हम अपनी दिनचर्या पर व्‍यस्‍त रहते है अब सेवाकाल की लम्‍बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्‍थान के लिये करे । सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्‍व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाये दी गई। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जून 2025 में सेवानिवृत्‍त अधिकारी/कर्मचारियों का पुष्‍पमाला एवं शॉल भेंट कर सम्‍मानित किया गया। जिला पेंशन अधिकारी एवं वरिष्‍ठ कोषालय अधिकारी सुश्री वैशाली सिसौदिया द्वारा उनके स्‍वत्‍वों से संबंधित आवश्‍यक दस्‍तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए। इस सम्‍मान सह बिदाई समारोह में प्रतिपाल‍सिंह राठौर, विनोद कुमार परमार, नाथुसिं‍ह डामोर, रामचन्‍द्र अटकान, मेजरसिंह राठौर, बाबुलाल सोलंकी, हिरालाल गेहलोद, छगनसिंह मैडा, छतरसिंह नायक, मानसिंह बामनिया, दीपसिंह पारगी, मनोज कुमार शर्मा, महेन्‍द्र दोहरे, इब्राहिम खान, पुरेन्‍द्रसिंह गोयल, भारतसिंह चौहान, बहादुर राणा, रामेश्‍वर पाटीदार, गोविन्‍द वाल्मिकी, रामचन्‍द्र मचार को सेवानिवृत्‍त होने पर पुष्‍पमाला, शाल भेंट कर सम्‍मानित किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, सहायक आयुक्‍त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन, विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी पेटलावद एवं समस्‍त कार्यालय जिला पेंशन कार्यालय से दिनेश पारगी एवं कमलेश डोडियार सहायक पेंशन अधिकारी, साथ ही प्रोगेसिव पेंशनर संघ के पदाधिकारी एवं, वरिष्‍ठ नागरिक पेंशन एसोसिएशन पदाधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी सुश्री वैशाली सिसौदिया ने आभार व्‍यक्‍त किया।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!