“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत जिला जेल झाबुआ में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

झाबुआ। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 27 जुलाई 2025 को जिला जेल झाबुआ में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) कमलेश शर्मा ने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकांश अपराध दो कारणों से होते हैं – क्रोध और नशा। नशा व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता को समाप्त कर देता है, जिससे वह सही-गलत में भेद नहीं कर पाता और अपराध की ओर बढ़ जाता है। उन्होंने कैदियों से आग्रह किया कि जेल से रिहा होने के बाद नशे से दूर रहकर एक सकारात्मक, शांतिपूर्ण व नशामुक्त जीवन व्यतीत करें।
कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी आश्रम और गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ने भी नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी कैदियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही, रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुंदनपुर और जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास कुंदनपुर में भी इसी उद्देश्य से नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह समग्र अभियान पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में जिलेभर में प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। जनसहभागिता को बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया प्रचार, बैनर, पंपलेट वितरण, लघु फिल्म, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, ड्राइंग एवं जन संवाद जैसे माध्यमों का उपयोग कर व्यापक स्तर पर नशामुक्ति का संदेश दिया जा रहा है।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!