नर्मदा कावड़ यात्रा समिति समस्त सनातनी परिवारों के सहयोग से अपने छठे वर्ष में सफलतापूर्वक कावड़ का आयोजन कर रही है

नर्मदा कावड़ यात्रा की सारी तैयारियां पूर्ण

सोमवार प्रातः 9:00 बजे देवझिरी से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेगी “नर्मदा कावड़ यात्रा” जिसमें शामिल होंगे सैकड़ो शिव भक्त


झाबुआ। श्रावण मास के तीसरे सावन सोमवार की कावड़ अति महत्वपूर्ण है क्योंकि सावन मास का तीसरा सोमवार है इसी दिन नव पंचक का महायोग है शनि का केंद्र योग है शनि पुष्य योग है चंद्रमा का शुभ योग है पुष्य नक्षत्र का हर्ष योग है और मनसा महादेव की गणेश चतुर्थी है एवं कालसर्प योग जिन्हें हैं उन्हें कावड़ उठाने का अति विशेष फलदाई योग है यह सभी योग मिलकर कावड़ यात्रा को अति महत्वपूर्ण कावड़ यात्रा बनाते हैं

इस महायोग का लाभ सभी सनातनी परिवारों को मिले सभी इसका लाभ उठाएं इसी अपेक्षा के साथ नर्मदा कावड़ यात्रा झाबुआ के समस्त परिवारों को आमंत्रित करती है कि वह झाबुआ से देवझीरी कावड़ यात्रा में पधारे और मां नर्मदा के जल से भोलेनाथ का अभिषेक कर अपने कंधों पर कावड़ लेकर पदयात्रा करते हुए नगर के शिवालय पर जल अभिषेक कर स्वयंभू भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

कावड़ यात्रा झाबुआ के हृदय स्थल राजवाड़े से बस के द्वारा देवझरी 7:00 बजे प्रस्थान करेगी आप यदि लेट हो जाते हैं तो 7:30 बजे उसके बाद 8:00 बजे भी वहां की व्यवस्था रहेगी और उसके बाद भी अगर आप लेट हो जाते हैं तो भी आप हमसे संपर्क करें कावड़ यात्रा देवझरी से ठीक 9:00 बजे नगर के लिए प्रस्थान करेगी 9:00 बजे के पहले आप किसी भी साधन से देवझरी पहुंच सकते हैं या हमसे संपर्क करें जहां तक संभव होगा नगर के हर व्यक्ति को हम देवझरी पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि आप सभी देवझरी तक पहुंच सके और वहां से पैदल कावड़ यात्रा के रूप में पुनः नगर में नर्मदा जी का जल लेकर आए
नर्मदा जी का जल शिवलिंग पर चढ़ाने से कई लाभ होते हैं, जैसे कि पापों का नाश, मनोकामनाओं की पूर्ति, और सुख-समृद्धि की प्राप्ति. नर्मदा जी के जल को ‘शिवलिंग’ पर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं

आपके पास कावड़ की व्यवस्था हो तो ठीक है और यदि आपके पास कावड़ की व्यवस्था नहीं है तो आप वहां पर आकर आशीष चतुर्वेदी, रविराज सिंह राठौड़ और सुनील चौहान को सो रुपए राशि जमा करवा कर कावड़ प्राप्त कर सकते हैं

नर्मदा कावड़ यात्रा समिति का आप सभी नगर वासियों से निवेदन है समय का विशेष ध्यान रखें और सभी समय पर पधारे ताकि हम समय से हमारी कावड़ यात्रा प्रारंभ कर सके

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!