इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ में आयोजित हुआ इंटर-स्कूल बास्केटबॉल चयन –              दो छात्राओं ने संभाग स्तर के लिए किया क्वालिफाई

झाबुआ। इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ के खेल मैदान में इंटर-स्कूल बास्केटबॉल चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के 9 प्रतिष्ठित विद्यालयों से लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल, अनुशासन और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन में जोश, ऊर्जा और खेल भावना की भरपूर झलक देखने को मिली।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर इंदौर पब्लिक स्कूल की दो प्रतिभाशाली छात्राएं –
🎖 दिव्या डामोर
🎖 लहर ब्रिजवानी
ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते हुए झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए संभाग स्तरीय एसजीएफआई चयन प्रतियोगिता 2025-26 में स्थान सुनिश्चित किया है।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा –
“खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। हमारी छात्राओं ने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। हम उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
प्राचार्या जी ने चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया और उन्हें निरंतर अभ्यास व आत्मविश्वास बनाए रखने की प्रेरणा दी।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और समस्त छात्र समुदाय ने दोनों चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक खेल प्रतियोगिता था, बल्कि प्रतिस्पर्धा, सहयोग और आत्मविश्वास जैसे जीवन-मूल्यों को सिखाने वाला एक प्रेरणादायक मंच भी बना।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!