जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका जी का झाबुआ जिले में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत




झाबुआ। जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश रांका जी का झाबुआ जिले में प्रथम आगमन पर विधायक कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया, प्रदेश महासचिव श्री निर्मल मेहता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अकमल मालू डामोर, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष श्री काना गुड़िया, नगर अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह राठौर, प्रदेश प्रवक्ता श्री साबिर फिटवेल, श्री जितेंद्र शाह, श्री रशीद कुरैशी,श्री हेमेंद्र बबलू कटारा श्री नटवर डोडियार, श्री नरवेश अमलियार, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष श्री खुना गुड़िया, श्री राजा कुरैशी, श्री करीम शेख, श्री गोलू कुरैशी, श्री संतोष हटीला, श्री कैलाश भूरिया, श्री प्रताप सिंह बुंदेला।
स्वागत समारोह के दौरान:
उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने श्री प्रकाश रांका जी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
प्रकाश रांका जी का बयान:
श्री प्रकाश रांका जी ने कहा कि संगठन सर्जन का अर्थ कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का प्रयास करेंगे एवं आगामी चुनावों में मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर में कार्यकर्ताओं को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।
कांतिलाल जी भूरिया का बयान:
श्री कांतिलाल जी भूरिया ने कहा कि हम लोगों की ताकत कार्यकर्ता है और कार्यकर्ताओं को प्रशासन के लोगों द्वारा दबाव बनाने पर हमें उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा रहना पड़ेगा और कार्यकर्ताओं के लिए हर जगह पर मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करें।
कार्यक्रम का संचालन:
श्री निर्मल मेहता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी युवा कांग्रेस झाबुआ जिला प्रवक्ता लौकेन्द्र बिलवाल द्वारा प्रदान की गई।