वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की रानापुर तहसील की बैठक रखी गई




राणापुर से पंकज जागेटिया
झाबुआ(राणापुर) आनंद विहार कॉलोनी में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की रानापुर तहसील की बैठक रखी गई बैठक में झाबुआ जिला प्रभारी एवं इंदौर संभाग के अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल झाबुआ जिला अध्यक्ष संतोष नाकोडा युवा इकाई के जिलाध्यक्ष राजेंद्र संघवी संयोजक दीपेश (बब्लू )सकलेचा झाबुआ जिला पूर्व वैश्य समाज समाज अध्यक्ष मनोहर लाल सेठिया राणापुर के पूर्व अध्यक्ष गंभीर मालजी राठी के नेत्रत्व में राणापुर तहसील का नवीन गठन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष राजेश पोरवाल तहसील प्रभारी योगेश पोरवाल महामंन्त्री राजेश नागोरी उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कटारिया उपाध्यक्ष मयंक राठी को बनाया गया । रानापुर तहसील युवा इकाई का अध्यक्ष हितेश जैन , प्रभारी प्रतीक कटारिया, महामंन्त्री पंकज जागेटिया, उपाध्याय निलेश हरसोला , रानापुर महिला इकाई की अध्यक्ष यशवी शाह ,प्रभारी के रूप में निकिता राठी को मनोनीत किया गया
अरुण राठौड़ को जिला उपाध्यक्ष एवं मुकेश नागौरी को जिला इकाई में जोड़ा गया गोपाल भैया हरसोला योगेश भाई हरसोला कैलाश जी पोरवाल ने नई टीम को सभी ने बधाई दी ।
