पुण्य सम्राट की 100 वीं मासिक पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, एक गुरु भक्त ने परिषद परिवार झाबूआ को,1, हजार 101 रुपए की राशि प्रदान की!







झाबुआ/ गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. की पुण्य प्रेरणा से आचार्य देव श्री मद् विजय हेमेंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहेब की सु शिष्या पुज्य श्री रत्नरेखा श्री जी आदि ठाणा 3,की निश्रा में पुण्य सम्राट श्री मद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी म.सा.की 100 वीं मासिक पुण्यतिथि आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।पुण्य सम्राट की अंगरचना गौशालाओं में गायों को चारा,घास गुड आदि खिलाया गया। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि
प्रातः 6:30 बजे भक्तांबर स्रोत,गुरु गुण इक्कीसा एवं जयंतसेनसुरी इक्कीसा का पाठ हुआ
प्रातः9:30 बजे सामूहिक सामयिक (श्रावक एवं श्राविकाओं) की
दोप:12:00 बजे सामूहिक आयंबिल
दोप:1:30 बजे पुण्य सम्राट कीअष्टप्रकारी पूजन
दोप:2:00 बजे सदगुरू गोशाला में गायो को आहार करवाया गया
दोप:3:00 बजे किशोर जी ख़िमावत की स्मृति में पौधारोपण किया गया
रात्रि 8:15 बजे जयंतसेन सूरी इक्कीसा एवं आरती का आयोजन हुआ
पुण्य सम्राट आचार्य देव श्री मद् विजय जयंतसेनसुरीस्वरजी महाराज की ,100,वी मासिक पुण्य तिथि पर आयोजित जाप,मुक पशुओं को घांस वितरण एवं पोधारोपण के
साथ ही पुण्य सम्राट का झाबुआ संघ पर उपकार निबंध प्रतियोगिता एवं नवकार सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर राजेन्द्र नवयुवक परिषद के अध्यक्ष राकेश मेहता, सचिव, संदीप सकलेचा, मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, पंकज कोठारी,प्रदीप भंडारी,विजय दख,भरत बाबेल, मुकेश नाकोड़ा, प्रमोद भंडारी, अनिल रुनवाल, विजय कटारिया
विवेक वागरेचा,मीत बरमेचा, देवेन्द्र सेठिया, प्रयास बाबेल, निखिल सेठिया, श्रीमती आशा कटारिया, सरोज सेठिया, श्रीमती महेंद्र वागरेचा , नवयुवक परिषद तरुण परिषद, बालिका परिषद, महिला परिषद्, सहित सकल जैन श्वेताम्बर श्री संघ की उपस्थिति रही योगेन्द्र नाहर
मिडिया प्रभारी
✒️ अ.भा.श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार झाबुआ
