करवड में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जांच कर कुल 08 नमूने लिए




झाबुआ। रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशों के परिपालन में 05 अगस्त 2025 को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा करवड की होटलों एवं किराना दुकानों की त्यौहार के मद्देनजर जांच कर कार्यवाही की गई है। जिसमें जैन रेस्टोरेंट से पेड़ा एवं गुलाब जामुन मिक्स, अशोका रेस्टोरेंट से मिठाई व सोन पपड़ी, समरथमल किराना से घी, सोया तेल, जवाहरलाल किराना से घी तथा प्रकाशचंद किराना से सूजी इत्यादि के नमूने जाँच में लिए गए है। जांच में लिए गए नमूनों को भोपाल स्थित परीक्षण प्रयोगशाला में जाँच हेतु भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेलसिंह मोरी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में जिले के ग्राम करवड में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न होटल एवं मिठाई दुकानों की जांच की गई है।
