आम आदमी पार्टी ने किसानों की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन


किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की मांग

जिले में संचालित सहकारी सोसायटी पर नगद खाद विक्रय केंद्र खोले जाने की मांग
झाबुआ। आम आदमी पार्टी जिला इकाई झाबुआ ने आप जिला अध्यक्ष कमलेश सिंगाड के नेतृत्व में जिले के किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की मांग एवं जिले में संचालित सहकारी सोसायटी पर नगद खाद विक्रय केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया ! मांगे नही मानने पर किसानों के समर्थन में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ! ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष नानसिह भूरिया ,पारसिह भूरिया ,रालू निनामा ,बालसिंह भूरिया ,अरविन्द सिंगाड़िया ,मुनसिह अजनार ,जवान डामोर ,अनसिह वासकेला ,राजू गुंडिया ,छतर सिंह मेडा , प्रभु भाबोर ,करम सिंह मचार ,जयसिंह मेडा ,कांजू भूरिया ,पप्पू भूरिया ,सुनील मचार एवं अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे