मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइ तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व उल्लास व उत्सव से मनाया गया




झाबुआ। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइ तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर अंजना सोलंकी के मार्गदर्शन में भगवान श्री कृष्ण की लोक कल्याणकारी विचारों को आम जन तक पहुंचाने तथा युवाओं व आमजन के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नवजागरण के उद्देश्य से श्री राधा कृष्ण सरकार मंदिर राजवाड़ा चौक झाबुआ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व उल्लास व उत्सव से मनाया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य व जन भागीदारी अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व गणमान्य नागरिक तथा समस्त स्टाफ व छात्राओं के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई ,पश्चात श्री राधा कृष्ण सरकार मंदिर के महंत अजय बैरागी और महंत मनीष बैरागी के द्वारा भगवान की लीलाओं का ऐसा मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया की उपस्थिति समुदाय भक्ति के रस में भाव विभोर हो गए। आपने भगवान की लीलाओं के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के बहुआयामी व्यक्तित्व का दर्शन करवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजना सोलंकी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जिन्होंने भागवत गीता के माध्यम से कर्म की महत्ता को प्रदर्शित किया है आपने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि कर्म करते रहना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखना चाहिए,हम सब भगवान की शिक्षाओं को जीवन में उतारेंगे, आपने भागवत गीता के गुण रहस्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सामाजिक महासंघ झाबुआ नीरज राठौर ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्शन कहार ने कहा कि हमारी शिक्षा का मुख्य उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं वरन हमारी संस्कृति से जुड़ना भी है आपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया जो उन्होंने प्रदेश भर में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ा। कार्यक्रम को जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अशोक त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति समदरिया त्रिपाठी ने किया आपने श्री कृष्ण सुदामा के प्रसंग को सुनकर वातावरण को भक्तिरस से सारोबार कर दिया। आभार प्रदर्शन डॉक्टर रिद्धि माहेश्वरी ने किया इस अवसर पर डॉक्टर सारिका डुडवे,सुश्री भूमिका पवार , के पी यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
