01 जुलाई से 30 अगस्त 2025 तक पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा

झाबुआ। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एफएमडी टीकाकरण योगेश्वर कृष्ण गौशाला कल्याणपुरा में किया गया।

प्रभारी उपसंचालक पशुपालन डॉ. अमर सिंह दिवाकर द्वारा बताया गया कि खुरपका मुंहपका बीमारी एक वायरस जनित रोग है जो पशुओं में होता है बीमारी के कारण पशुओं के पैर एवं मुंह में छाले हो जाते हैं जिसके कारण पशु को बुखार भी होता है एवं दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता भी कम हो जाती है यह बीमारी 8 से 15 दिन रहती है बीमारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा निः शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम किया जाता है। जिसके तहत पूरे जिले में सभी गौवंश एवं भैंसवंशी पशुओं को
निः शुल्क एफएमडी टीकाकरण किया जायेगा।
जिले में यह टीकाकरण कार्यक्रम 01 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 30 अगस्त 2025 तक चलेगा पशुपालन विभाग की टीम द्वारा सभी ग्रामों के पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा। प्रभारी उपसंचालक पशुपालन डॉ. अमर सिंह दिवाकर द्वारा बताया गया कि सभी पशुपालकों को एफएमडी टीका अपने पशुओं को अवश्य लगवाना चाहिए।
इस दौरान गौशाला अध्यक्ष रमन भाई, पशु चिकित्सक डॉ. अमित दोहरे, जीवराज बुंदेला, डॉ. रीना, पशु प्रचालक जोखला भाबर, विष्णु पाल गौसेवक गौ भक्त एवं गौशाला का स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान प्रकाश चौहान मीडिया प्रभारी का सराहनीय योगदान रहा।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!