अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह शिक्षा, संस्कार और तकनीक का भव्य संगम बना





झाबुआ।अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह अत्यंत भव्यता, अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह समारोह न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का उत्सव था, बल्कि विद्यालय के शैक्षणिक दृष्टिकोण, भविष्य की योजनाओं और मूल्य आधारित शिक्षा की स्पष्ट झलक भी प्रस्तुत करता नजर आया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच संचालनकर्ताओं द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। इसके पश्चात पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम को औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया, जिसने पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय को अनेक विशिष्ट अतिथियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ —
सुल्तान सिंह शेखावत, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश संबल योजना बोर्ड (कैबिनेट मंत्री स्तर)
कर्नल लक्ष्मण मुनि, भारतीय सेना
डॉ. विक्रांत भूरिया, विधायक, झाबुआ
श्री रजत जी चौहान, जिला कार्यवाह – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपस्थित रहे।
जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।
अतिथियों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अनुशासन एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से सराहना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान नर्सरी से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, योग एवं थीम आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देशभक्ति, प्रकृति संरक्षण, माता-पिता का सम्मान, शिक्षा का महत्व एवं सांस्कृतिक विरासत जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, मंच अनुशासन एवं प्रस्तुति कौशल विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दर्शाता रहा।
संस्थापक डॉ. लोकेश दवे ने रखी भविष्य की रूपरेखा
विद्यालय के संस्थापक डॉ. लोकेश दवे ने अपने संबोधन में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल की भविष्य की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले शैक्षणिक सत्र से विद्यालय में—
अत्याधुनिक रोबोटिक्स लैब की शुरुआत की जाएगी
स्मार्ट पैनल (Smart Panels) का पहला इंट्रोडक्शन जनवरी माह से ही प्रारंभ किया जाएगा
अगले सत्र मे विद्यार्थियों के लिए क्वालिटी एवं हेल्दी फूड सिस्टम लागू किया जाएगा
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु 3D प्रिंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से AI (Artificial Intelligence) आधारित लर्निंग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा
उन्होंने कहा कि अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल का लक्ष्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों को आने वाले समय की तकनीक और चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
डायरेक्टर डॉ. चारुलता दवे का फोकस: सुरक्षा और बेहतर लर्निंग
विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. चारुलता दवे ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उनका सबसे बड़ा फोकस बच्चों की सुरक्षा (Safety) और बेहतर लर्निंग एक्सपीरियंस है। इसी उद्देश्य से अगले सत्र में—
विद्यालय में ERP सिस्टम लागू किया जाएगा
यह सिस्टम GPS Enabled होगा
जिससे अभिभावकों को यह जानकारी मिलेगी कि बच्चा कब स्कूल से निकला और कब सुरक्षित घर पहुँचा
यह पूरी जानकारी एक मोबाइल ऐप के माध्यम से रियल टाइम में उपलब्ध होगी
उन्होंने कहा कि अभिभावकों का विश्वास बनाए रखना विद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रधानाचार्य का आभार
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रितेश लिमए ने अपने उद्बोधन में सभी अभिभावकों का विद्यालय पर निरंतर विश्वास और सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा शिक्षकों और स्टाफ की मेहनत की सराहना की।
कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावशाली संचालन प्रीति शर्मा एवं श्रीमती जाह्नवी प्रजापत द्वारा किया गया।
समारोह का औपचारिक आभार प्रदर्शन एसएमसी सदस्य डॉ. अरविंद दातला द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन से जुड़े प्रत्येक सदस्य का धन्यवाद किया।
समापन
अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल का यह वार्षिक समारोह शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और आधुनिक तकनीक के सुंदर समन्वय का सशक्त उदाहरण बना। समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि विद्यालय न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की शिक्षा की दिशा में भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
