खेलो इंडिया की ओर से आयोजित “अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग” 2025-26 का आयोजन, इंदौर पब्लिक स्कूल, इंदौर में हुआ।

झाबुआ। खेलो इंडिया की ओर से आयोजित “अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग” 2025-26 का आयोजन, इंदौर पब्लिक स्कूल, इंदौर में हुआ। इस प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के अलग-अलग विद्यालयों के 25 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें गुरुकुल अकादमी, पेटलावद के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट कोच दिव्यांश बैरागी के प्रशिक्षण एवं विद्यालय एडमिन प्रणय राव पवार और श्रीमती मंगला पाटीदार के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लिया और 8 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करके 2 गोल्ड, 2 सिल्वर, ओर 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। जिसमें

रूही चौहान कक्षा 5वीं गोल्ड मेडल🥇
प्रियांशी चौहान कक्षा 9वीं गोल्ड मेडल🥇
शशिका राठौर कक्षा 6टी सिल्वर मेडल🥈
पायल चौहान कक्षा 7वीं सिल्वर मेडल🥈
तानिया टेलर कक्षा 7वीं ब्रॉन्ज मेडल🥉
रेणुका जोशी कक्षा 7वीं ब्रॉन्ज मेडल🥉
परिधि मेहता कक्षा 5वीं ब्रॉन्ज मेडल🥉
हर्षिता जानी कक्षा 9वीं ब्रॉन्ज मेडल🥉

हासिल करके अपने विद्यालय, प्रशिक्षकों, माता-पिता, ओर अपने गांव का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक आकाश चौहान, विद्यालय समिति की अध्यक्षा श्रीमती हर्षिता चौहान, प्राचार्य अतुल मेहता एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!