“नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

झाबुआ। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में नशामुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुए।

दिनांक 21 जुलाई 2025 को रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा माध्यमिक विद्यालय आमली पाड़ा, सीएम राइस स्कूल पेटलावद, हाई स्कूल झिरी तथा श्रद्धांजलि चौक पेटलावद समेत आसपास के क्षेत्रों में विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, बैनर, पंपलेट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।

इस दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया गया। स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अभियान को सफल बनाया।

यह पहल समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में झाबुआ पुलिस का एक सराहनीय और प्रभावशाली कदम है।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!