नशामुक्त कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम सेमलिया बड़ा व ग्राम खरडूबड़ी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया





झाबुआ, 21 जुलाई 2025। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक सामाजिक न्या
य पंकज साँवले के मार्गदर्शन में कलापथक दल झाबुआ के द्वारा नशामुक्त कार्यक्रम के तहत ग्राम सेमलिया बड़ा व ग्राम खरडूबड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक में जनसंवाद कर भीली भाषा में गीत, नाटक नारे शपथ के माध्यम से नशामुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि ड्रग्स, गुटका, शराब आदि से क्षणिक सुख मिलता है। किन्तु वह अपनी पूरी जिन्दगी तबाह करके रख देता है आज हम कड़ाई से इसका सामना करके स्वयं को, बच्चों, परिवार, समाज को इसके दुष्परिणामों के चुंगल से बचाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास की परिवेक्षक श्रीमती संगीता भाबोर का विशेष सहयोग रहा।