विद्यालय में वीर बाल दिवस श्रद्धा एवं प्रेरणा के साथ मनाया गया


झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना जागृत करने हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। विद्यार्थियों ने अपने विचारों, रचनात्मक चित्रों एवं वेशभूषा के माध्यम से वीर साहिबज़ादों की वीरता, त्याग और आत्मबल को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती किरण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह संदेश देता है कि साहस, संस्कार और देशभक्ति का बीज बचपन से ही बोया जाए, ताकि भावी पीढ़ी एक सशक्त, चरित्रवान और राष्ट्रनिष्ठ नागरिक के रूप में विकसित हो सके।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के उपप्राचार्य मकरंद आचार्य ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहसी पुत्रों—साहिबज़ादा जोरावर सिंह जी एवं साहिबज़ादा फतेह सिंह जी के महान बलिदान की स्मृति कराता है। अत्यंत अल्प आयु में भी उन्होंने धर्म, सत्य और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, किंतु अन्याय के सामने कभी भी समझौता नहीं किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन वीर बालकों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में साहस, ईमानदारी, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति को आत्मसात करें।
संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य दीपशिखा तिवारी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!