नगर केमिस्ट एसोसिएशन, झाबुआ – चुनाव संपन्न




झाबुआ।दिनांक 04 अगस्त 2025 को दादाजी होटल, झाबुआ में नगर केमिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठन की भावी दिशा, नेतृत्व और विकास को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
पूर्व अध्यक्ष हरिश अग्रवाल के अस्वस्थ होने के कारण रिक्त अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आयोजित किया गया, जो मुख्य अतिथि लोकेन्द्र बाबेल एवं जिला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज बाबेल पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश टवली के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष: कपिल गादिया
सचिव: उमंग जैन
सह सचिव: बिद्दू बघेल
कोषाध्यक्ष: सौरभ ललवानी
उपाध्यक्ष: कृष्णा अग्रवाल
मीडिया प्रभारी: इरफान खान , आशीष तिवारी
उपस्थित सदस्यगण:
ब्रजेश टवली, दीपक डूंगरवाल, रितेश गादिया राजेश जैन, जितेन्द्र राठौर, राकेश चौहान, गोपाल मेहसन, नंदराम कपीश, सुनील मेरावत, शिवम त्रिवेदी, सुषील जैन, आशिफ शेख, मोहम्मद अली सय्यद,विनोद पाटीदार।
