रम्भापुर में कलेक्टर ने किया बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था का औचक निरीक्षण

*कलेक्टर ने खाद एवं राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए*

झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना ने विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान रम्भापुर प्रवास के समय बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था (बीपैक्स रम्भापुर) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राशन वितरण की स्थिति की जानकारी ली, जो 94.31 प्रतिशत बताई गई। इस दौरान कलेक्टर ने खाद लेने आए कृषक श्री रमेश डामोर से चर्चा की। उनके द्वारा 1100 रुपये की पर्ची कटाने की जानकारी दी गई, जिसकी ऑनलाइन एंट्री न पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने उपस्थित कृषकों से एनपीके उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कहा तथा भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत उनके पंजीयन एवं खरीदी की जानकारी ली। कृषकों ने बताया कि उन्होंने अपनी फसलें मेघनगर मंडी में बेची हैं। कलेक्टर ने पैक्स सेल्समेन की अनुपस्थिति एवं खाद तथा वितरण से शेष अनाज के स्टॉक की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत न किए जाने पर भी असंतोष व्यक्त किया। ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि पैक्स में लगभग 2700 कृषक पंजीकृत हैं, जिनमें से 2100 से अधिक डिफॉल्टर हैं। कृषकों से ली गई राशि एवं पर्चियों की व्यवस्थित ऑनलाइन प्रविष्टि न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार एवं जेएसओ को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर शाम तक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रिपोर्ट के अनुसार खाद का पीओएस मशीन एवं भौतिक वितरण में अन्तर पाया गया। जिसमें पीओएस में कम वितरण एवं भौतिक रूप से अधिक वितरण किया गया। साथ ही राशन वितरण में भी अनियमितता पायी गयी जिसमें पीओएस मशीन एवं स्टॉक में अन्तर पाया गया। खाद एवं राशन दोनों ही वितरण की पंजी एवं स्टॉक की पंजी अद्यतन स्थिति में नहीं पायी गयी। कलेक्टर ने सोसायटी को नोटिस दिये जाकर अनियमितता का स्पीष्टकरण लिये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला महेश मण्डलोई, नायब तहसीलदार मेघनगर श्रीमती मृदुला सचवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!