कलेक्टर ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के मूक बधिर बच्चों को स्कूल बैग उपहार स्वरूप भेंट किये

कलेक्टर ने बच्चों के साथ किया भोजन

सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के दिए निर्देश

झाबुआ। ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात घर से वापस आए सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल के मूक बधिर बच्चों से मिलने कलेक्टर नेहा मीना जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पहुंचे। कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चें आनंदित हो गये। विद्यालय प्रारम्भ होने के अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को उपहार स्वरूप स्कूल बैग भेंट करें एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। कलेक्टर ने बच्चों संग भोजन किया। कलेक्टर ने बच्चों से सांकेतिक भाषा में बात की। बच्चों ने भी साइन लैंग्वेज में कलेक्टर को धन्यवाद दिया। इसी के साथ कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य बारें में जानकारी ली। कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग पंकज सांवले को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य प्रोफाइल कार्ड व आभा आईडी बनवाए जाने के भी निर्देश दिए। जिससे बच्चों के सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संग्रहित किया जा सके, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंच में आसानी हो। कलेक्टर द्वारा बच्चों की खुशहाली और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए हॉस्टल में आनंद विभाग की विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक रालु सिंह सिंगार को निर्देशित किया कि समय-समय पर छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यकताओं की यथा समय पूर्ति करें। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा हॉस्टल के अधीक्षक से हॉस्टल में आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। जिसे उप संचालक सामाजिक न्याय और जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान को यथा समय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। सप्ताह के अंत तक सभी बच्चों को घर से वापस लाकर केंद्र में कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान समग्र शिक्षा के एपीसी आई ई डी के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की छात्रावास एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!