कलेक्टर ने “डुंगर बाबा नी जड़ी बूटियों नु जोवनार” के दस्तावेजीकरण के फाइनल ड्राफ्ट की समीक्षा की गयी




झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर “डुंगर बाबा नी जड़ी बूटियों नु जोवनार” की विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला के आयोजन के उपरान्त जिले में जड़ी बूटियों से उपचार के समृद्ध ज्ञान के दस्तावेजीकरण के निर्देश दिये गये थे। जिले में जनजातीय संस्कृति एवं परम्परा के औषधीय ज्ञान को विलुप्त होने से बचाने के लिए पुस्तक के रूप में संकलन के फाइनल ड्रॉफ्ट की कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समीक्षा की गयी। कलेक्टर नेहा मीना ने कहा फाइनल ड्रॉफ्ट के सम्बन्ध में अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा की और कहा कि जिले के अमूर्त ज्ञान को संजोने के लिए अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से पुस्तक के संकलन की प्रक्रिया की गयी है। उन्होंने कहा कि पुस्तक के प्रकाशन के उपरान्त हार्ड कॉपी के साथ-साथ पुस्तक ई-बुक फॉर्मेट में ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध रहेंगी जिससे जिले के समृद्ध ज्ञान के सम्बन्ध में देश-विदेश सकें तक जानकारी मिल सकें। इस दौरान डॉ. के. एस. बारिया, डॉ. पार्वती एवं अन्य उपस्थित रहे।


